वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं? जानिए ऑनलाइन आवेदन (Form 6), सुधार (Form 8), डाउनलोड, ट्रैकिंग और जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी इस आसान हिंदी गाइड में।
वोटर आईडी कार्ड, जिसे मतदाता पहचान पत्र या चुनाव पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है, ये भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज़ है। ये दस्तावेज़ जैसे की इसका नाम है पहचान पत्र वैसे ही ये भारतीय नागरिक की पहचान और उसके मतदान के अधिकार को प्रमाणित करता है।

वोटर आईडी कार्ड क्यों जरूरी है?
- मतदान करने के लिए
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पहचान प्रमाण के रूप में
- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने में
- बैंक खाता खुलवाने में
वोटर आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण (ID Proof)
- निवास प्रमाण (Address Proof)
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
फॉर्म 6 भरकर वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा | इसका लिंक आपको निचे लिंक के सेक्शन में मिल जाएगा।
- वहां पहुंचने के बाद, आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर sign up करना होगा उसके लिए आप मोबाइल नंबर और नाम डाल कर sign up कर लीजिए इसके बाद सेम मोबाइल नंबर से log in कर लीजिए
- इसके बाद अब आपको fill form 6 यानि New registration for general electors पर क्लिक करना होगा।
- अब आप सेक्शन के A– इसमें अपना राज्य जिला Assembly Constituency को चुनिए।
- अब आप सेक्शन B– फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी भरे- अपना पूरा नाम भरिए ध्यान रखे कि आधार कार्ड में जो नाम हो। उसे ही दर्ज करिए वरना बाद मे आपको समस्या हो सकती हैं इसके बाद फोटो अपलोड करिए फोटो अपलोड करने से पहले उसका बैकग्राउंड सफेद रखे। (ध्यान दे फ़ोटो 2 MB से नीचे ही हो) ।
- अब आप सेक्शन C– इसमें अपने उस रिश्तेदार का नाम डाले जिसका सरनेम आपको मिला है जैसे कि अपने वीडियो में दिखाया जा रहा हैं इसमें आमतौर पर पिता का नाम डाला जाता है लेकिन यदि आप शादीशुदा महिला है तो आपको यहां अपने पति का नाम डालना होगा या आप कोई ऐसे व्यक्ति है जिसके पिता नहीं है तो आप यह अपनी मां का भी नाम डाल सकते हैं।
- अब आप सेक्शन D– संपर्क जानकारी- अब आपको इस फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और जीमेल डालना है।
- अब आप सेक्शन E– आधार जानकारी- इसमें आपको बस आधार कार्ड का नंबर डालना है।
- अब आप सेक्शन F– जैंडर- इसमें आपको सिर्फ जैंडर को चुनना है।
- अब आप सेक्शन G- में जन्म की जानकारी- इसमें आधार कार्ड को चुन कर आधार कार्ड की PDF अपलोड़ कर लिजिए (ध्यान दे PDF सिर्फ 2Mb से कम ही होनी चाहिए)।
- अब आप सेक्शन H- में पूरा पता- इसमें पूरा पता लिख कर जिला राज्य को चुन कर डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड चुन कर आधार कार्ड अपलोड़ कर दीजिए|
- अब आप सेक्शन I- दिव्यांग- ये ऑप्शन केवल दिव्यांग व्यक्ति के लिए हैं यदि आप हैं तो इसमें भरे
- अब आप सेक्शन J – इसमें अपने परिवार के उस सदस्य का नाम रिश्ता और वोटर आईडी संख्या डालना है नोट:- इसे आप खली भी छोड़ सकते है
- अब आप सेक्शन K – इसमें आपको अपने गांव या शहर, राज्य और जिला का नाम डालना है इसके बाद ये भरना है की आप उस स्थान पर कब से हो Place में आपको अपने गांव या शहर का नाम लिख देना है
- अब आप सेक्शन L – इसमें आपको कैप्चा भरकर प्रीव्यू एंड सबमिट पर क्लिक करे
- इसके बाद भरा गया सभी डाटा आपको चेक कर लेना है उसके बाद सबमिट कर देना हैं
- चेक करने के बाद आपको नया एक e-sign का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे
- अब नए पेज पर आपको आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP प्राप्त कर उसे डाल कर सबमिट कर दे।
- अब PDF डाउनलोड करले या फिर रेफरन्स नंबर आपको कही लिख लेना है जिससे आप बाद में वोटर आईडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं|
समस्या
मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालने के बाद भी अगर फाइल सबमिट नहीं हो रही तो ध्यान दे-
- नाम के बाद अगर आधार कार्ड में कोई special character हो तो भी ये हो सकता हैं Example- अगर किसी का नाम Md Alam है और उसके आधार कार्ड में Md के बाद . है यानि Md. तो ये फाइल Submit नहीं होगी
समाधान
समाधान ये है कि आधार कार्ड अपडेट कराए और उसमें से special character हटवाए और Md. Alam से Md Alam कराए आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा
फॉर्म 8 से वोटर आईडी में सुधार कैसे करें?
- वोटर आईडी में सुधर के लिए अब आपको यूजर आईडी बनाकर वेबसाइट पर लॉगिन करें। यदि आपके पास पहले से यूजर आईडी है तो सीधा लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपको फॉर्म 8 पर क्लिक करना हैं फॉर्म 8 पहचान पत्र (Voter ID) में करेक्शन करने के लिए ही है
- इसके बाद यदि करेक्शन खुद के पहचान पत्र (Voter ID) में ही करना हो तो self को चुने वरना other elector को चुने।
- पहचान पत्र (Voter ID) डाले submit करें इसके बाद जानकारी देख कर ok पर क्लिक करें
- अब correction of entries in Existing Electoral Roll पर क्लिक करें
- फॉर्म 8 खुलने के बाद C सेक्शन के बाद Application for Correction of Entries in Existing Electoral Roll के अंदर आपको ऑप्शन मिलेगा की किस किस चीज में सुधर करना चाहते हैं इसे चुनकर आगे दस्तावेज़ अपलोड करें
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट करें और रेफ़्रेन्स नंबर को कॉपी करके रख ले ये आपको बाद में एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने में काम आएगा|
वोटर आईडी कार्ड आर्डर कैसे करे
- वोटर आईडी आर्डर करने के लिए अब आप यूजर आईडी से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपको फॉर्म 8 पर क्लिक करना हैं फॉर्म 8 पहचान पत्र (Voter ID) में करेक्शन और दूसरा कार्ड आर्डर करने के लिए ही है
- इसके बाद यदि करेक्शन खुद के पहचान पत्र (Voter ID) में ही करना हो तो self को चुने वरना other elector को चुने।
- पहचान पत्र (Voter ID) डाले submit करें इसके बाद जानकारी देख कर ok पर क्लिक करें
- अब तीसरा (Issue of Replacement EPIC without correction) ऑप्शन चुने
- अब नए फॉर्म में जाकर Application for issue of Replacement EPIC without correction पर क्लीक करे
- Next पर क्लिक करे और स्थान का नाम डालो
- इसमें आपको कैप्चा भरकर प्रीव्यू एंड सबमिट पर क्लिक करे
- सबमिट करे
- अब आपको रेफरेंस नम्बर मिल जाएगा
वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन
- वोटर आईडी कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल वोटर्स सर्विस के ऑफिसियल पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है
- अब आपको Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
- इसके बाद रेफरेंस नम्बर डालकर Submit करें स्टेटस दिखाई देगा।
वोटर आईडी डाउनलोड करने का तरीका
- वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल वोटर्स सर्विस के ऑफिसियल पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है
- अब आपको E-EPIC Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अगर आपके पास वोटर आईडी नम्बर है तो EPIC वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नम्बर डाले वरना रेफरेंस वाले ऑप्शन में रेफरेंस नम्बर डालकर अपना राज्य चुने आपको अब नीचे जाकर send OTP पर क्लिक करें OTP डालते ही डाउनलोड करने ऑप्शन मिल जाएगा
कुछ मत्वपूर्ण लिंक
| अधिकारीक वेबसाइट | लिंक |
| स्टेटस चेक | लिंक |
| करेक्शन | लिंक |
| डाउनलोड | लिंक |
| वोटर लिस्ट | लिंक |
| फोटो बैकग्राउंड सफेद | लिंक |
Voter ID से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQs):
वोटर आईडी क्या है?
वोटर आईडी, जिसे EPIC (Electors Photo Identity Card) भी कहा जाता है, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र है, जो यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति भारत का योग्य मतदाता है।
वोटर आईडी के लिए आवेदन कैसे करें?
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:
(https://voters.eci.gov.in/](https://voters.eci.gov.in/) पर जाकर “Form 6” भरें
वोटर आईडी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
आयु प्रमाण जैसे:- 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र)
निवास प्रमाण जैसे:- बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि)
पासपोर्ट साइज फोटो
क्या मैं अपना वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूँ?
हाँ, आप ई-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं लिंक ऊपर लिंक वाले सेक्शन में आपको मिल जायेगा लिंक पर क्लीक करके आपको वोटर आईडी डालकर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP सत्यापन करना होगा।
अगर वोटर आईडी में गलती है (नाम, पता आदि), तो सुधार कैसे करें?
आप “Form 8” भरकर सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
लिंक सेक्शन में जाये सामने लिंक पर क्लीक करे
लॉगिन करें और “Correction in Voter ID” ऑप्शन चुनें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, कैसे जांचें?
ऊपर लिंक टेबल में जाकर लिंक पर क्लीक करे नाम, जन्मतिथि या EPIC नंबर से चेक कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड कब तक वैध रहता है?
वोटर आईडी कार्ड तब तक के लिए वैध होता है, जब तक आप मतदाता बने रहते हैं
एक से अधिक जगह पर वोटर आईडी बनवाना कानूनी है क्या?
नहीं, यह गैरकानूनी है। ऐसा होने पर यह दंडनीय अपराध हो सकता और अब SIR के माध्यम से जांच चल रही है और गलत तरिके से बने और शरणार्थियों के कार्ड रद्द किये जा रहे है ।
3 thoughts on “वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन आवेदन, डाउनलोड और सुधार करें – पूरी जानकारी हिंदी में”